हिमाचल प्रदेश स्टाफ सलेक्शन कमीशन बोर्ड हुआ सस्पेंड, सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला:पेपर लीक मामला

[wp_ulike]
[shared_counts]

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचपीएसएससी) को सस्पेंड कर दिया। पिछले दिनों जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती (JOA….

 हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) के कामकाज को निलंबित कर दिया। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-सूचना प्रौद्योगिकी (जेओए-आईटी) भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एचपीएसएससी के एक कर्मचारी और पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद सरकार ने यह कदम उठाया।

राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक अधिसूचना के अनुसार यह फैसला एचपीएसएससी के कामकाज में कई तरह की अनियमितताएं मिलने के मद्देनजर लिया गया, खासकर जेओए (आईटी) पद पर भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में।

आदेश में क्या कहा गया?
आदेश में कहा गया है, ‘जेओए-आईटी पद के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला सामने आया है, जिसके लिए जूनियर ऑडिटर और कम्यूटर ऑपरेटर के पदों से जुड़े प्रश्नपत्र के लीक होने की सूचना के बावजूद 25 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जानी थी। इस पद के लिए परीक्षा अब निकट भविष्य में आयोजित की जाएगी।’

आदेश में कहा गया है कि आयोग की भूल-चूक ने ना केवल इसकी साख को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि व्यापक जन हित पर भी विपरीत प्रभाव डाला है।

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *