Paonta sahib: युवक पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी सहित 5 और गिरफ्तार

[wp_ulike]
[shared_counts]

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के भूपपुर में युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 5 और लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मामले में थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान की मौजूदगी में देर रात्रि..

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के भूपपुर में युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 5 और लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मामले में थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान की मौजूदगी में देर रात्रि अम्बाला से वांछित आरोपी मुकुल (23) पुत्र विकास, निवासी गांव पुरुवाला, डाकघर गोरखूवाला, तहसील पांवटा साहिब व कश्मीर सिंह (22) उर्फ मंगी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव आमवाला, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, टेक चंद (21) उर्फ टिंकू रामचंद्र निवासी गांव व डाकघर माजरी, तहसील व जिला अम्बाला, हरियाणा, मेहरबान (19) पुत्र कमरूद्दीन निवासी गांव मेहरुवाला, डाकघर भंगानी-साहिब, तहसील पांवटा साहिब व दीपक सैनी (20) पुत्र विक्रम सैनी निवासी हाऊस नंc 1052, शक्ति कालोनी, नजदीक गुरुदयाल मैटल फैक्टरी जगाधरी जिला यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि मामले में पुलिस ने पहले भी 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और इनके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों की रिकवरी करवाई जाएगी।

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *