पांवटा साहिब में युवक ने खुद को गोली मारी….मौत

[wp_ulike]
[shared_counts]

पांवटा साहिब में परिजनों से मामूली कहासुनी पर 20 वर्षीय युवक ने अपने सिर में पिता की बंदूक से गोली मार ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार साहिब सिंह पुत्र राजू शाह निवासी मुख्य बाज़ार पांवटा साहिब ने खुद की कनपटी पर कथित रिवाल्वर से गोली मार ली है।

जिसके बाद 20 वर्षीय युवक को पावटा सिविल अस्पताल लाया गया गंभीर हालत में लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ताया जा रहा है कि परिजनों के साथ साहिब की किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने अपने ही पिता की कथित लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से मार ली बताया जा रहा है कि अब भी गोली युवक के सर में थी और युवक बेहद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर के लिए भेजा गया था।

बता दें कि साहिब सिंह के पिता राजू शाह पांवटा बाजार में कपड़े के व्यापारी हैं साहिब सिंह राजू शाह का इकलौता बेटा था।

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *