पांवटा साहिब में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा पांवटा साहिब के गांव टोकियों सैनवाला में पेश आया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माजरा में अंकुश शर्मा पुत्र मदन लाल गांव टोकियों सैनवाला मुबारिकपुर के बयान पर मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अंकुश ने बताया कि गांव टोकियों में उसका ढाबा है। मंगलवार रात को लगभग 8.20 बजे जब वह टोकियों में अपने ढाबा पर एनएच-07 के किनारे बैठा था तो उसने देखा कि एक मोटरसाइकिल जो नाहन से पांवटा साहिब की ओर जाते समय एनएच-07 पर बड़ी जोर से गिर गया।
वह दौडक़र मौका पर पहुंचा तो देखा कि दो युवक नीचे गिरे हुए थे। इसके बाद दोनों घायलों को 108 के माध्यम से इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा गया।
इस हादसे में वीरेंद्र कुमार पुत्र लायक राम 30 वर्षीय निवासी हरिपुरधार को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा युवक प्रकाश चंद गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। उधर, डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। (एचडीएम)